Tata Elxsi ने दिया बम्पर लाभांश 75 प्रति शेयर का एक अपने आप में बहुत बड़ा लाभांश घोसित किया जो वित्तीय वर्ष 2025 का सबसे बड़ा लाभांश है कल यानी 10 जून को TATA Elxsi मे शेयर खरीदने और बेचने के लिए इन्वेस्टर्स के लिए अंतिम दिन था आज 11 जून को Tata Elxsi की रिकॉर्ड डेट है इसलिए 11 जून से शेयर लाभांश रहित हो जायेंगे जिनका भुगतान 30 जून 2025 तक हो जायेगा टाटा Elxsi द्वारा यह लाभांश 2003 के बाद सबसे बड़ा लाभांश है जो इसके लाभांश के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा Tata Elxsi डिजाइन और प्रोधोगिकी में बहुत आगे है जिसमें ऑटोमोटिव ,हेल्थकेयर ,ब्राडकास्टिंग और संचार उधोगो के दिग्गज भी इसमें शामिल है वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में ,tata elxsi ने लगातार profit और revenue growth की सूचना दी जिससे स्टॉक ने एक अच्छा सकारात्मक बदलाव किया

Tata Elxsi के शेयर कैसे हुई तेजी से वृद्धि
जब चौथी तिमाही के परिणाम और लाभांश घोसणा जारी करने के बाद , Tata Elxsi ने लगभग 5 % की उछाल मारी 10 जून तक tata elxsi ,6705 पर ट्रेड कर रहा है अगर इसके टेक्निकल की बात करे तो इसने अपने प्रीवियस रेसिस्टेन्स 6430~ 40 को तोडा है जो एक बहुत ही भविष्य में कारगर साबित हो सकती है जब भी कोई स्टॉक अपने प्रीवियस रेजिस्टेंस को ब्रेक करता है तो वो अपने नेक्स्ट टारगेट तक जाता है टेक्निकल के हिसाब से इसका नेक्स्ट टारगेट 7440 हो सकता है 1000 पॉइंट्स की एक शानदार रैली के लिए रास्ता साफ कर दिया है साथ ही MACD और बोलिंजर बैंड्स के क्रॉस ओवर दिखा रहे है की नेक्स्ट 10+- दिनों में +-5 % की रैली देखने को मिल सकती है तो short term और long term में एक शानदार लाभ मिल सकता है
Tata Elxsi का Fundamental analyses
Market cap :413030 करोड़ ,P/E :52.60 , Dividend Yield :1.13% ,Face Value :10
shareholding की बात करे : Promoters के पास लगभग 44 % है और DII के पास लगभग 9% है तो Tata Elxsi का फंडामेंटल देखे तो यह एक अच्छा फंडामेंटल माना जाता है जो इन्वेस्टर्स को इंविस्टिंग के लिए एक अच्छा मौका देता है

टेक्निकल एनालिसिस :
टेक्निकल में हम देखते है तो इसने अपने पिछले एक अच्छे रेसिस्टेन्स को तोडा है और रेजिस्टेंस को तोड़ने के बाद एक अच्छी सपोर्ट बनाई है जो रेसिस्टेन्स था वो था 6430 ,इस लेवल को स्टॉक ने 2023 में एक अच्छी सपोर्ट बनाई थी जिसको वर्ष 2024 में ब्रेक किया और ये सपोर्ट से रेसिस्टेन्स में बदल गया तो इन्वेस्टर्स के लिए एक अच्छी opportunity हो सकती है जिसका इन्वेस्टर्स लाभ उढ़ा सकते है